जीवन

जीवन

मूंगफली तिल और गुड लाए,
आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

मीठे गुड में मिल गया तिल उड़ीं पतंग,
और खिल गया दिल आपके जीवन में,
आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी

लोहड़ी

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके ,
जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

झल्लाकर

झल्लाकर

पत्नि - ( झल्लाकर )-आपने जीवन में सबसे,
अधिक भलाई का कौन -सा काम किया है ?
सांता - तुम जैसी युवती से विवाह |

मिठाई

मिठाई

सांता -माताजी क्या इस मरीज को,
थोड़ी मिठाई मिलेगी ?
महिला -क्यों रोटी से काम नहीं चल सकता ?
सांता - चल सकता है पर आज मेरा बिर्थ डे है |

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां

सांता- तुमने जो मधुमक्खियां पाली हैं,
उनसे तुमको कुछ लाभ हुआ ?
बंता- हां मेरे यहां मेहमानो का,
आना बंद हो गया है |

उम्र

उम्र

मास्टर -जिनकी पैदाइस सन 1950 की है ,
उनकी उम्र इस समय क्या होगी ?
बंता -पहले यह बताइये....वह स्री है या पुरुष ?

अध्यापक

अध्यापक

व्हाट को हिंदी में किया कहते है ?
अध्यापक ने पूछा,
बंता -"जी क्या ?
अध्यापक -"ठीक है , बैठ जाओ |

शांता

शांता

एक नाई जो बहुत तेज धार वाले उस्तरे,
से शेव कर रहा था शांता से पुछा,
आप कितने भाई हैं तम्हारे उस्तरे,
से बच गया तो चार होंगे,
वरना तीन ही समझो |

फूल

फूल

चमन में फूल है बाकी ना,
तुमसा फूल कोई ।
तुझे चाहा अगर मैंने बताइए,
भूल है कोई।

तबीयत

तबीयत

मोहब्बत की गर्मी भी,
क्या चीज है। 
तबीयत मेरी क्या से,
क्या हो गई है।

इंतजाम

इंतजाम

आंखों में काजल भरा होठों पर है पान।
आज किसका हो रहा है,
ये कत्ल का इंतजाम।

प्यारी

प्यारी

रुला कर वापस जा रही हो प्यारी। 
दिल में जख्म गहरे हैं,
तू टांके तो लगा जा प्यारी।

घायल

घायल

जालिम इतना घायल,
कर दिया तूने।
 बुलाकर अपने घर बाप,
से पिटवाया तूने।

गुजार

गुजार

तुम्हें पाने के लिए क्या,
नहीं किया मैंने ।
दिन रात तेरी गली में,
गुजार दिए मैंने।

खातिर

खातिर

पानी की जगह गम के,
आंसू पीता हूं। 
तेरे प्यार की खातिर बाप के,
डंडे खाता हूं।

मजा

मजा

कल बहारे थी यहां आज,
फैली है खिज़ा।
बिना तुम्हारे जिंदगी में अब,
कहां है वो मजा।

माशूक

माशूक

इश्क बाजी वह करें जो,
जान की बाजी करें |
खुद को राजी करें और,
माशूक को भूखा मारे।

 स्याही महंगी

स्याही महंगी

ना लिखेंगे खत हम आज के बाद।
क्योंकि हो गई है,
पेन की स्याही महंगी |

कुतिया

कुतिया

आपकी कुतिया ने देखो कर,
दिया घायल मुझे।
मैं तो देने आया था तोहफे में,
एक पायल तुझे।

यादों

यादों

उजला अपनी यादों का हमरे साथ,
रहने दो न जाने किस जगह किस,
खड़ी जिंदगी की शाम हो जाये |

दांस्ता

दांस्ता

मेरा दिल तोडा है तुमने गये दांस्ता लिखकर,
अब नहीं मिल सकोगे हमसे तुम कभी हंसकर |

दीवाने

दीवाने

प्यार करने वाले दीवाने कभी डरते नहीं,
लोग मजनू कहते हैं मगर वो चिढ़ते नहीं |

दमाद

दमाद

अगर तू साथ है मेरे तो दिल आबाद है मेरा,
तू कह दे बाप से अपने वही दमाद है तेरा |